नई दिल्ली, 11 मई (वीएनआई)| कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू द्वारा प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को खारिज करने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को उनकी पार्टी द्वारा वापस लेने के निर्णय की सराहना की।
सिंधवी ने ट्वीट कर कहा, सर्वोच्च न्यायालय में कांग्रेस सांसदों के साथ महाभियोग मामले को आगे नहीं बढ़ाने का कांग्रेस का फैसला अच्छा और बुद्धिमत्ता भरा है। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए गठित संवैधानिक पीठ के बारे में दिए प्रशासनिक आदेश की जानकारी देने से मना करने के बाद आठ मई को कांग्रेस के दो सांसदों ने वेंकैया नायडू द्वारा न्यायमूर्ति मिश्रा के खिलाफ महाभियोग नोटिस को खारिज करने के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिका वापस ले ली थी।
राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा और अमी याज्ञनिक ने सर्वोच्च न्यायालय में इस संबंध में याचिका दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि नायडू द्वारा महाभियोग प्रस्ताव को खारिज करना राजनीति से प्रेरित था।
No comments found. Be a first comment here!