नई दिल्ली 8 जून (वीएनआई) Apple Vision Pro नई टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है जिसमें कई सारी खूबियां शामिल की गई हैं। इस फ्यूचर डिवाइस में 12 कैमरे और एक बड़ी डिस्प्ले समेत कई अन्य बेहतरीन के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ट्रू डेप्थ कैमरा, एआर कैमरा, LiDAR स्कैनर भी दिया गया है। इसमे आप गेम खेलने, मूवी देखने, कंप्यूटर चलाने के अलावा काफी सारे काम कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके आने के बाद स्मार्ट फोन का प्रचलन कम हो जायेगा
Apple कंपनी ने अपने इस पहले मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट WWDC 2023 को 5 जून को अपने सालाना इवेंट की मेजबानी मे launch किया. इसे ऐपल विजन प्रो (Apple Vision Pro) नाम दिया गया है.
यह पिछले एक दशक में एपल का कोई हार्डवेयर लॉन्च है.एपल ने इससे पहले प्रमुख हार्डवेयर डिवाइस एपल वॉच साल 2015 में लॉन्च की थी. एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि ‘ये नया हेडसेट वर्चुअल वर्ल्ड और वास्तविक दुनिया को बहुत सरलता से मिला देता है.. इसे कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी (ऑगमेंटेड रिएलिटी यानी संवर्धित वास्तविकता एक ऐसी तकनीक है, जिसमें हमारे आसपास की दुनिया में वर्चुअल चीज़े रख दी जाती हैं. ऐसे में एक स्क्रीन के ज़रिए देखने पर मिलीजुली वास्तविकता दिखाई देती है जिसमें वास्तविक चीज़ों के अलावा वर्चुअल चीज़े भी होती हैं) .से लैस किया है. इस हेडसेट को सिर में पहना जा सकता है और उसके बाद इसकी स्क्रीन आंखों के सामने आ जाती है. यह न सिर्फ एंटरटेनमेंट से लेकर गेमिंग तक के अंदाज को बदलने वाला है, बल्कि यह आने वाले समय में लोगों के काम करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देने वाला है
ऐपल विजन प्रो में स्मार्टफोन के मुकाबले काफी ज्यादा और इनोवेटिव फीचर्स दिए गए हैं। सबसे पहली बात कि Vision Pro को स्मार्टफोन की तरह जेब में रखकर नहीं चलना पड़ेगा।.ऐपल विजन प्रो में दो अल्ट्रा हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की स्क्रीन को सिनेमाहाल जितनी बड़ी किया जा सकेगा।इस वीआर हेडसेट में एक बटन भी दिया गया है, जिससे स्पेटिअल फोटो और वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकेगा।
एप्पल ने दावा किया है है कि उसका यह नया डिवाइस मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट हाथों, आंखों और आवाज़ से नियंत्रित किया जाता है. यानि हम इस डिवाइस की मदद से अपनी आंखों के इशारे से भी आस-पास की दुनिया एक हद तक अपने कंट्रोल मे कर पाएंगे इसके अलावा पर उंगलियों को छूने या हिलने से कॉन्टेंट को स्क्रॉल किया जा सकता है.
इसका डिस्प्ले माइक्रो-ओएलईडी है. कंपनी ने यह भी दावा किया है है कि 3D कंटेंट देखने के लिए यह अब तक की सबसे कमाल की डिवाइस है.इसमें इमेज कैप्चर करने के लिए एक फिजिकल बटन दिया गया है. साइड में ऑडियो पॉड्स लगाए गए हैं. विजन प्रो में एप्प्ल का M2 चिप और R1 चिप लगाया गया है ऐपल विजन प्रो को बनाने में एल्यूमिनियम फ्रेम और लैमिनेटेड ग्लास का यूज किया गया है। इसमें फ्लैक्सिबल और एडजेस्टेबल स्ट्रैप का इस्तेमाल किया गया है.ये हेडसेट एक बार चार्ज होने पर दो घंटे चल सकेगा.
रही बात कीमत की तो Apple Vision Pro की कंपनी ने इसकी कीमत 3,499 डॉलर यानी करीब 2 लाख 88 हजार 724 रुपये तय की है. एप्पल का यह फ्यूचरिस्टिक डिवाइस मार्केट में अगले साल यानी 2024 से उपलब्ध होगा.
आपको बता दें कि विजन प्रो को अभी होम व्यू पर पेश किया गया है. इसमें एप्पल के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने फीचर्स का एक सेट देखने को मिलता है. जिसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऐप्स, मेल, म्यूजिक, मैसेजेस और सफारी जैसे फीचर्स हैं. इस नये प्रोडक्ट को कंट्रोलर और हार्डवेयर की ावश्यक्ता नहीं पड़ती. ये आंखों को ट्रैक कर ये जान सकता है, कि यूजर किस आइकन को देख रहा है.
No comments found. Be a first comment here!