नई दिल्ली, 21 अक्टूबर, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होगा और 13 दिसंबर तक चलेगा।
संसदीय कार्य मंत्रालय ने आज इस संबंध में संसद के दोनों सदनों के सचिवालय को सूचित कर दिया है। इस शीतकालीन सत्र में सरकार कई अहम बिल सदन में रख सकती है। इसमें दो अध्यादेशों को कानून बनाने के लिए बिल आ सकता है। ये अध्यादेश आयकर और वित्त अधिनियम में संशोधन और ई-सिगरेट और इसी तरह के उपकरणों की बिक्री, निर्माण और भंडारण पर प्रतिबंध से संबंधित हैं।
गौरतलब है पिछले साल शीतकालीन सत्र 21 नवंबर से शुरू हुआ था। वहीं नई सरकार के गठन के बाद 17वीं लोकसभा का ये दूसरा संसद सत्र होगा।
No comments found. Be a first comment here!