नई दिल्ली, 24 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना के कहर के बीच दिल्ली एम्स के पूर्व विभागाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पांडेय की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को जितेंद्र नाथ पांडेय ने दिल्ली स्थित अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली, उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित निकली हैं, 75 वर्षीय उनकी पत्नी को एम्स के न्यू प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है।
गौरतलब है कि 78 वर्षीय डॉ. जितेंद्र नाथ पांडेय की गिनती देश के प्रतिष्ठित डॉक्टरों में होती थी, उन्होंने अभिनेता राज कपूर, पूर्व मंत्री रंगराजन सहित कई बड़ी हस्तियों का इलाज किया था, वह वर्तमान में सीताराम भरतिया अस्पताल में तैनात थे, जितेंद्र नाथ पांडेय के नाम से अब तक 170 से ज्यादा चिकित्सीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं, उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी नवाजा गया था।
No comments found. Be a first comment here!