नई दिल्ली, 02 दिसंबर, (वीएनआई) संसद में आज कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए विवादित बयान पर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया।
बीजेपी सांसद लगातार अधीर रंजन चौधरी से माफी की मांग करते रहे। वहीँ इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 'घुसपैठिया' कह दिया, जिसके बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष घुसपैठिया हैं, अगर कांग्रेस को थोड़ी भी समझ है तो चौधरी को माफी मांगनी चाहिए। नहीं तो मैं मांग करता हूं कि अधीर चौधरी के बयान के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी माफी मांगें।
इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर एनआरसी के मुद्दे को लेकर हमला बोलते हुए कहा था, घुसपैठिए तो पीएम मोदी और अमित शाह हैं जो रहने वाले गुजरात के हैं और यहां दिल्ली में आकर बस गए। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वह दिखाना चाहते हैं कि मुसलमानों को भगाएंगे जबकि मुस्लिमों को भगाने की हिम्मत उनमें नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!