नई दिल्ली, 22 जनवरी, (वीएनआई) कांग्रेस वर्किंट कमेटी की आज हुई बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष सहित संगठन के अन्य पदों के चुनाव 15 से 30 मई के बीच कराए जाएंगे।
केसी वेणुगोपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुलाई गई कांग्रेस वर्किंट कमेटी की बैठक के बाद बताया कि जून 2021 तक कांग्रेस को नया पार्टी अध्यक्ष मिल जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फरवरी के अंदर पार्टी के आंतरिक चुनाव कराए जाने की भी संभावना तलाशी गईं।
गौरतलब है कि मई महीने में ही देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और माना जा रहा है कि इन चुनावों के खत्म होने के बाद कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव कराए जाएंगे। वहीं अप्रैल-मई 2021 में तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं।