नई दिल्ली, 02 अक्टूबर, (वीएनआई) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर देश के हर राज्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस बार गांधी जयंती पर 15 दिन पहले शुरू किया गया 'स्वच्छता ही सेवा' कैंपेन आज खत्म होगा, प्रधानमंत्री मोदी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन के समापन सत्र में भाग लेंगे। वहीं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस महाराष्ट्र के वर्धा में अपनी वर्किंग कमिटी की बैठक कर रही है , जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत तमाम बड़े नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
भारत में 2 अक्टूबर 'विश्व अहिंसा दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है। मोहनदास करमचन्द गांधी ने देश को केवल अंग्रेजों की गुलामी से आजाद नहीं कराया था, बल्कि ये साबित किया था कि अंहिसा और सच के रास्ते से ही हर लड़ाई जीती जा सकती हैं। बापू का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. उनके पिता का नाम करमचंद और मां का नाम पुतलीबाई थी। 12 साल की उम्र में कस्तूरबा गांधी से महात्मा गांधी की शादी हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!