देहरादून, 08 सितंबर, (वीएनआई) उत्तराखंड में जहाँ पिछले दिनों चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदले जाने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा गर्म थी, वहीं अब राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज अपने पद से इस्तीफा देकर राज्य और केंद्र की राजनीती को गर्म कर दिया है।
राज्यपाल के सचिव बी.के. संत ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया। गौरतलब है पिछले तीन साल से बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल रही हैं। वहीं एक ओर चर्चा यह भी यह उनका यह स्तीफा आगामी विधानसभा चुनावो के मद्देनज़र हुआ है, अटकले है कि वह उत्तरप्रदेश से चुनाव लड़ सकती है।
No comments found. Be a first comment here!