नई दिल्ली, 02 जनवरी, (वीएनआई) गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस की ओर से जारी ऑडियो क्लिप को पूरी तरह झूठा और फर्जी बताया है।
मनोहर पर्रिकर ने ट्वीट कर लिखा, केबिनेट या किसी दूसरी मीटिंग में ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है, जैसा कांग्रेस की ओर से जारी क्लिप में दावा किया गया है। राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट में झूठ पकड़े जाने पर कांग्रेस ये झूठा प्रयास कर रही है। इस ऑडियो में जिन मंत्री विश्वजीत राणे की आवाज होने की बात कही गई है, उन्होंने भी इसे झूठा बताया है। राणे ने मामले की जांच के लिए भी सीएम पर्रिकर को लिखा है।
गौरतलब है कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज एक ऑडियो टेप जारी किया है। इसमें गोवा सरकार में मंत्री विश्वजीत राणे की आवाज होने का दावा उनका ओर से किया गया है। इसमें मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में राफेल के कुछ राज छुपाने वाली फाइलें होने का दावा किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!