नई दिल्ली 7 दिसंबर (वीएनआई) चीन की राजधानी बीजिंग में जहरीली धुंध की चादर के कारण सरकार ने रेड अलर्ट जारी कर दिया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक रेड अलर्ट शीर्ष स्तर की चेतावनी है। इसके पहले बीजिंग मे कभी रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया हालांकि दिसंबर 2013 में नानजिंग शहर में रेड अलर्ट जारी किया गया था.। प्रशासन को आशंका है कि वतावरण में अगले दो से तीन दिनों तक गहरी धुंध बनी रह सकती है। । यह आदेश स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह सात बजे से गुरुवार दोपहर बारह बजे तक लागू रहेगा िस दौरान राजधानी बीजिंग में सम और विषम नंबर की गाड़िया एक दिन छोड़कर बंद रहेंगी
चीन के समाचार चैनल सीसीटीवी के मुताबिक सप्ताहांत में बीजिंग के कुछ हिस्सों में सिर्फ दो सौ मीटर की दृश्यता थी। बीजिंग के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में जहरीले कणों का स्तर 256 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था। बीजिंग में यूएस एम्बेसी द्वारा ऑपरेटेड 'एयर पॉल्यूशन मीटर' के मुताबिक, यहां की हवा में तय स्टैंडर्ड के मुताबिक 10 गुना ज्यादा खतरनाक पार्टिकल्स मौजूद हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 25 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक का स्तर सुरक्षित माना जाता है। कार्यकर्ताओं के मुताबिक उत्तर-पूर्वी शहर शेनयांग में जहरीले कणों का स्तर 1400 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया था जो चीन में रिकॉर्ड किया गया सबसे ऊंचा स्तर है। पिछले हफ्ते ग्रीनपीस ने चीनी सरकार से रेड अलर्ट जारी करने की अपील की थी।
ये 2013 से लागू चार रंगों वाली व्यवस्था का दूसरा सर्वोच्च स्तर है। गौरतलब है कि हाल ही में एक रिपोर्ट में एशिया के दो बड़े शहर दिल्ली और बीजिंग में हवा को दुनिया में सबसे प्रदूषित माना गया था।