नई दिल्ली, 10 दिसंबर, (वीएनआई) आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज एनडीए गठबंधन से अलग होते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार को विशेष पैकेज का वादा किया था लेकिन वह नहीं मिला। कुशवाहा ने आरोप लगाया कि केंद्र की एनडीए सरकार से बिहार को जो आस थी वह पूरी नहीं हुई। बिहार आज भी वहीं खड़ा है जहां पहले खड़ा था। राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं बताया जा रहा है कि वह विपक्ष की बैठक में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि बिहार में सीट बंटवारे पर कुशवाहा काफी समय से बीजेपी से नाराज चल रहे थे। वह राज्य में ज्यादा सीटों पर दावेदारी कर रहे थे लेकिन बीजेपी ने उनकी मांग को तवज्जो नहीं दी थी।
No comments found. Be a first comment here!