नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट विस्तार से पहले राज्य के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
राजेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राजेश अग्रवाल ने कहा कि पार्टी की नीतियों का पालन करते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि अब वे 75 साल के होने जा रहे हैं। पार्टी इसके बाद जो भी जिम्मेदारी देगी, वे उसका निर्वहन करेंगे। राजेश अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ने उनपर भरोसा जताया इसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे।
राजेश अग्रवाल ने आगे कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के साथ पार्टी संगठन के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि कुछ नए और योग्य चेहरों को काम करने का अवसर दिया जाए। वहीं सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजेश अग्रवाल की कार्यशैली से नाराज थे और उनके मंत्री पद से हटाए जाने की अटकलों का बाजार भी गर्म था।
No comments found. Be a first comment here!