लखनऊ, 24 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की फैली दूसरी लहर के बढ़ते मामलो के बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण को लेकर कहा है कि जिनके बच्चे 12 वर्ष से कम,उन्हें सबसे पहले वैक्सीन दी जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने बीते रविवार को टीकाकरण के संबंध में उच्चस्तरीय समिति को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन अभिभावकों के बच्चे 12 वर्ष से कम आयु के हैं, उनका टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर जिले में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाए जाएं। अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए बुलाया जाए। यह अभिभावक के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए उपयोगी होगा। इसे अभियान के रूप में चलाया जाना चाहिए। योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला राज्य है। 18 से 44 आयु वर्ग के साढ़े दस लाख लोगों को टीका लग चुका है।