यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा यूपी में कोरोना कमजोर हो रहा है, लेकिन सतर्क रहें

By Shobhna Jain | Posted on 31st Dec 2021 | राजनीति
altimg

लखनऊ, 31 दिसंबर, (वीएनआई) कोरोना के नए स्वरुप ओमीक्रोम के मामले महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में बढ़ते मामले के बीच आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी राजधानी लखनऊ में लोहिया अस्पताल के कोविड सेक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि राज्य में कोविड -19 कमजोर हो रहा है। उन्होंने लोगों से कोरोनो वायरस महामारी की स्थिति के बारे में चिंता न करने का आग्रह करते हुए कहा, राज्य में कोविड -19 के लगभग 829 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 562 मामले होम आइसोलेशन में हैं और हल्के हैं। वायरस कमजोर हो रहा है, लेकिन संक्रमण की तीव्रता के कारण सतर्कता और सावधानी आवश्यक है। प्रदेश की जनता से कहा कि नए वेरिएंट से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश ने देश भर में सबसे अधिक परीक्षण किए हैं और राज्य में कोविड -19 सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत से कम है।

उन्होंने आगे बताया कि लोहिया अस्पताल में पूरी तैयारी है और ऑक्सीजन के साथ-साथ बेड भी भरपूर हैं। उन्होंने कहा कि इस लहर का प्रभाव बहुत ज्यादा नहीं है। इसके अलावा, प्रदेश में जागरूकता के कार्यक्रम भी लगातार चलाए जा रहे हैं। व्यापक रूप से टेस्टिंग हो रही है और रोजाना लाखों टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश के एक्टिव केसेस के करीब 85-90 फीसदी मामले होम आइसोलेशन में हैं। साथ ही, लोग जल्द ही रिकवर हो रहे हैं. इसलिए घबराने के जरूरत नहीं है। यूपी में डोर टू डोर निरीक्षण किया जा रहा है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india