मुंबई, 28 सितम्बर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच उद्धव ठाकरे ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे जिसके बारे में जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल सीटों के नंबर पर बातचीत चल रही है। वहीँ सूत्रों की मानें तो बीजेपी राज्य में 144 सीटों और शिवसेना 126 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं अन्य सहयोगी दलों के लिए 18 सीटें रखी गई हैं। जबकि शिवसेना को उप-मुख्यमंत्री पद का ऑफर भी दिया जा सकता है।
No comments found. Be a first comment here!