नई दिल्ली, 24 अगस्त, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ने की वजह से उनको दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 73 वर्षीय एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवान को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद वो आज रुटीन चेकअप के लिए यहां आए थे लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, वहीं राम विलास पासवान को किडनी में भी कुछ दिक्कत हुई है।
गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान को पहले से ही हार्ट की बीमारी है, साल 2017 में वो हार्ट का इलाज कराने के लिए लदंन गए थे।