बंगलौर, 23 दिसंबर, (वीएनआई) ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक की सरकार ने एहतियात के तौर पर प्रदेश भर में रात्रि कफ्यू लगाने का निर्णय लिया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य में रात का कर्फ्यू लगाया। सरकार के इस आदेश के अनुसार ये रात्रि कफ्यू आज 23 दिसंबर से लागू शुरू हो जाएगा जो दो जनवरी तक रहेगा। जो कि रात्रि में 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लागू रहेगा। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया कि हम राज्य में पहुंचने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की भी निगरानी कर रहे हैं ताकि उनकी मॉनीटरिंग अच्छे से हो सके।