नई दिल्ली, 21 अगस्त, (वीएनआई) ग्वालियर से सांसद और केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पर्सनल असिस्टेंट कुंदन कुमार ने बीते सोमवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
31 वर्षीय कुंदन कुमार दक्षिणी दिल्ली के लक्ष्मीबाई नगर में अपने माता-पिता और पत्नी के साथ रहता था। कुंदन ने सोमवार रात घर में 2:30 बजे के आसपास फांसी लगाकर जान दे दी। कुंदन को सबसे पहले पत्नी ने पंखे से लटका हुआ देखा था। जिसके बाद उसने इसकी खबर उसके माता-पिता को दी। बताया जा रहा है कि वह मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे। गौरतलब है, कुंदन सिंह की हाल ही में शादी हुई थी उनका सात महीने के एक बच्चा भी है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग हॉस्पिटल भेज दिया।
No comments found. Be a first comment here!