नई दिल्ली, 24 अप्रैल, (वीएनआई) दिल्ली की उत्तरी पश्चिमी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद उदित राज ने टिकट न मिलने से नाराज होकर आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है।
उदित राज ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि बीजेपी की असलियत कुछ और है जबकि दिखती कुछ और है। पार्टी अंदर से दलित विरोधी मानसिकता से लबरेज है। उन्होंने कहा कि मेरे टिकट देने में देरी होने पर पूरे देश में दलित समर्थकों में रोष है और जब मेरी बात पार्टी नहीं सुन रही तो आम दलित कैसे इंसाफ पाएगा।
गौरतलब है दिल्ली की उत्तरी पश्चिमी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशियों की सूची में नाम न आने के बाद से ही उदित राज विरोधी मूड में नजर आ रहे थे। यहां तक कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर नाम के आगे से चौकीदार शब्द भी हटा दिया था। वहीं भाजपा ने इस सीट से गायक हंसराज हंस को टिकट दिया है।
No comments found. Be a first comment here!