नई दिल्ली, 02 अगस्त, (वीएनआई) एनडीए में शामिल शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मेगा रैली में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए यह खबर चौंकाने वाली हो सकती है।
गौरतलब है 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख दलों ने सियासी गुणा-गणित बिठाना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ममता बनर्जी की ये मेगा रैली अगले साल जनवरी में होने वाली है। लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता के शक्ति प्रदर्शन के लिए ममता बनर्जी ने कोलकाता में इस मेगा रैली के आयोजन की योजना बनाई है। वहीं अगले साल 19 जनवरी को होने वाली इस मेगा रैली को सफल बनाने के लिए खुद ममता बनर्जी तैयारी में जुटी हुई हैं। यही वजह है कि ममता बनर्जी बीते मंगलवार को दिल्ली पहुंची, जहां उन्होंने अलग-अलग पार्टियों के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी रैली में प्रमुख विपक्षी दलों को आमंत्रित करने के लिए ये रणनीति अपनाई।
इस संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, ऐसे में बीते बुधवार को टीएमसी सुप्रीमो ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी पार्टियों के बड़े नेताओं से मुलाकात की। वहीं ममता बनर्जी ने बुधवार को शिवसेना सांसद संजय राउत से संसद भवन में मुलाकात की। इसी दौरान ममता ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को कोलकाता में 19 जनवरी को होने वाली मेगा रैली में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया।
No comments found. Be a first comment here!