मुंबई, 16 मई । मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले क्वालीफायर मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश के लिए एक और मौका मिलेगा।
इस मैच में हारने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर में खेलेगी।
इस मैच के लिए मुंबई की अंतिम एकादश में पांच बदलाव हुए हैं। हरभजन सिंह, सौरभ तिवारी, विनय कुमार, टिम साउदी, मिशेल जॉनसन के स्थान पर मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और पार्थिव पटेल की वापसी हुई है।
पुणे की टीम में एक बदलाव हुआ है। अंतिम एकादश में बेन स्टोक्स के स्थान पर लॉकी फग्र्यूसन को जगह मिली है।
टीमें :
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे, लॉकी फग्र्यूसन, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और एडम जाम्पा।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, अंबाती रायडू (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन और लसिथ मलिंगा।--आईएएनएस