मुंबई, 28 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बाद आज एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री रूप में उद्धव ठाकरे ने पद की शपथ ली।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में शपथ ली है और वह ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री हैं। वह राज्य के 19वें मुख्यमंत्री हैं। उद्धव के बाद कैबिनेट के अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है। उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे और और सुभाष देसाई ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद एनसीपी के जयंत पाटील ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद छगन भुजबल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस के विधायक दल के नेता बाला साहेब थोराट ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके साथ कांग्रेस नेता नितिन राउत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
गौरतलब है इस शपथ ग्रहण में महाराष्ट्र में आत्महत्या करने वाले 400 किसानों के परिजन भी शामिल हुए। इसके अलावा शपथ समारोह में उद्धव ठाकरे के भाई राज ठाकरे, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, अजित पवार, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के साथ-साथ कई बड़े नेता वहां मौजूद रहे। देवेंद्र फडणवीस को भी उद्धव ठाकरे के मंच पर देखा गया।
No comments found. Be a first comment here!