मुंबई, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) मुंबई में आरे कॉलोनी में पेड़ों को काटने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा पर परोक्ष रूप से नाराजगी जताई है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज आरे में पेड़ों की कटाई पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, राज्य में आने वाली सरकार हमारी होगी। एक बार सत्ता में आते ही हम आरे के 'हत्यारों' से निपटेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में अगली सरकार हमारी सरकार होगी और एक बार फिर अगर जब हमारी सरकार सत्ता में आ जाएगी तो हम आरे जंगल के पेड़ों को काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। ठाकरे ने कहा कि फिलहाल आरे मेरे लिए सबसे अहम मुद्दा है। जो भी आज हो रहा है, जो भी कल हुआ और जो भी आने वाले भविष्य में होगा, मैं इन सबके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करुंगा और इस पर बेहद गंभीरता से विचार करने के बाद कोई फैसला लूंगा।
गौरतलब है बॉम्बे हाई कोर्ट ने आरे प्रदर्शनकारियों की पेड़ों की कटाई के खिलाफ याचिका की अर्जेंट सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। वहीं आरे कॉलोनी और उसके आस-पास पेड़ों को काटे जाने के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में मुंबई पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है। जबकि कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मेट्रो निर्माण के लिए 2600 से अधिक पेड़ों को काटा जाना है।
No comments found. Be a first comment here!