लंदन, 07 नवंबर, (वीएनआई) यूके की अदालत ने बीते बुधवार को भारत से फरार हीरा व्यापारी नीरव मोदी की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज कर दी।
वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में नीरव ने कहा कि अगर उसे भारत को प्रत्यर्पित किया जाता है तो वह आत्महत्या कर लेगा। साथ ही उसने कहा कि उसे जेल में 'तीन बार' पीटा गया। हालांकि इन सब दलीलों का अदालत पर कोई असर नहीं हुआ और उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। वहीं जमानत के लिए यह उसकी पांचवीं अपील थी। गौरतलब है नीरव मोदी पीएनबी से जुड़े दो अरब डॉलर के धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है।
No comments found. Be a first comment here!