नई दिल्ली, 23 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शहीद दिवस के मौके पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के इन महान बेटों के बलिदान को देश कभी नहीं भूलने वाला।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी हमेशा इन तीनों को अपने आदर्श के रूप में देखेगी। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिक निभाने वाले इन वीर सपूतों को मैं सलाम करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है,आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन। मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। जय हिंद!
गौरतलब है कि ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जेपी सौंडर्स की हत्या के आरोप में 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश हुकूमत ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी थी। तभी से आज के दिन को हिंदुस्तान में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
No comments found. Be a first comment here!