नई दिल्ली, 24 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज कोरोना से ज्यादा प्रभावित आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ जारी बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा महाराष्ट्र ने वैक्सीन वितरण के लिए टास्क फोर्स गठित की है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बैठक में प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीन के वितरण के लिए उनकी सरकार लगातार तैयारी कर रही है और इसके लिए टास्क फोर्स भी गठित की है। उन्होंने बताया कि वह सीरम इंस्टीट्यूट के अदा पूनावाला के साथ लगातार संपर्क में हैं, जो भारत में ओक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर वैक्सीन तैयार कर रहे हैं।
गौरतलब है इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने केंद्र के कदमों की जानकारी दी तो वहीं मुख्यमंत्रियों ने राज्य के स्तर पर उठाए जा रहे कदमों को बताया। इस बैठक में महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़,हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हैं।