नई दिल्ली 10 जनवरी (वीएनआई ) कभी संतरे बेचने वाले दुनिया के मोस्ट वांटेड अरबपति तस्कर खोआकीन ‘एल चैपो’ गुस्मान लोएरा को जेल तोड़कर फ़रार होने के बाद दोबारा पकड़े जाने के बाद अमरीका प्रत्यर्पित किया जाएगा. गौरतलब है की एल चापो छह महीने पहले मेक्सिको के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले जेल से फिल्मी स्टाइल में सुरंग बनाकर फरार हो गया था। गुस्मान दो बार जेल से भाग चुका हैं. पहली बार उसे 1993 में ग्वाटेमाला में गिरफ़्तार किया गया था.इसके बाद वह एक बार फिर 2001 कपड़ों की एक गाड़ी में छिपकर भागने में कामयाब रहा और फिर 13 साल तक फ़रार रहा . गुस्मान को फरवरी 2014 में मैक्सिको के सिनालोआ से गिरफ्तार किया गया था। एल चैपो को दुनिया के अरबपति तस्करों में जाना जाता है। अल चैपो के गिरोह के लोगों को हथियारों, कारों और शानोशौकत से जुड़ी दूसरी चीजों का शौक है, जिसकी फोटोज वे सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। 2013 तक एल चैपो पो की संपत्ति 4 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। उसके बेटे भी ड्रग्स के कारोबार से जुड़े हुए हैं। एक बेटे एडगर की विरोधी गैंगस्टर्स ने हत्या कर दी थी। माना जाता है कि एलचैपो की चार पत्नियां हैं, जिसमें एक ब्यूटी क्वीन भी है।
मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने बताया कि अमरीका ने 2014 में गुस्मान के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था और इसकी प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाएगी.
उसे शुक्रवार को पकड़कर वापस उसी कड़ी सुरक्षा वाली जेल में डाल दिया गया है जहां से वह छह महीने पहले फ़रार हो गया था .
गुस्मान सिनलोआ कार्टेल अमरीका में कोकीन, हेरोइन और मेथमफेटामीन ड्रग की तस्करी करता था और अमरीका ने उन पर 50 लाख डॉलर का इनाम रखा था.
एल चैपो को ड्रग्स के कारोबार का 'ओसामा बिन लादेन' भी कहते है, क्योंकि वह बेहद क्रूर माना जाता है। उसके पास गोल्ड प्लेटेड गन्स और पले हुए बाघ तक हैं ।एल चैपो के एक बेटे ने घर पर शेर पाल रखा