नई दिल्ली, 17 मार्च, (वीएनआई) मध्य प्रदेश की सियासी लड़ाई को विराम देने के लिए आज सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश के फ्लोर टेस्ट कराने की याचिका पर सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट में आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तत्काल फ्लोर कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी। अपनी याचिका में उन्होंने मांग की है कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में है, ऐसे में तत्काल ही मध्य प्रदेश सरकार को फ्लोर टेस्ट कराना चाहिए। गौरतलब है विधानसभा में सोमवार को राज्यपाल लालजी टंडन ने अभिभाषण के बाद सदन को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। विधानसभा स्पीकर ने कोरोना वायरस के फैसले संक्रमण के मद्देनजर इसे 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा में कांग्रेस सरकार को अल्पमत में बताते हुए तुरंत फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की।
No comments found. Be a first comment here!