नयी दिल्ली,3 जुलाई(शोभनाजैन/वीएनआई)पाकिस्तान् के आतंकी हाफिज सईद और अन्य धार्मिक ,आतंकी गुटो के विरोध के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस्लामाबाद में चल रहे दक्षेस गृह मंत्री सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज इस्लामाबाद पहुंच गये हैं. श्री सिंह जब इस्लामाबाद हवाई अडडे पर उतरे तो हवाई अडडे के बाहर इन गुटो ने विरोध प्रदर्शन किया,बाद मे इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर भी विरोध प्रदर्शन हुए
उनकी यात्रा को लेकर पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. हिजबुल मुजाहिदीन सरगना आतंकी सइद सलाहुद्दीन अपने समर्थकों के साथ राजनाथ सिंह की यात्रा का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर गया है.कश्मीरी अलगाववादी नेता यासिन मलिक की पाकिस्ता्नी पत्नि मिसाल मलिक ने भी इस्लामाबाद मे एक ऐसे ही विरोध प्रदर्शन की अगुआई की
सूत्रो के अनुसार हालांकि दक्षेस बैठक के अलावा पाकिस्तान के गृह मंत्री के साथ अलग से द्विपक्षीय बैठक होने के आसार नही है लेकिन दक्षेस के मंच से वे सीमापार आतंकवाद ौर इस क्षेत्र मे आतंकी गतिविधियो मे वांछित आतंकवादी दाउद इब्राहिम के मुद्दे उठा सकते हैं. गृह एवं विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे सिंह दक्षिण एशियाई देशों के बीच अर्थपूर्ण सहयोग की जरुरत को रेखांकित करेंगे. वह बतौर गृह मंत्री पाकिस्तान के पहले दौरे पर आए हैं.हवाई अडडे पर पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंवावले और पाकिस्तान गृह मंत्रालय के अधिकारियो ने उनकी अगवानी की. सम्मेलन आज और कल होगा. आज गृह सचिव स्तर की वार्ता के बाद कल दक्षेस देशो के गृह मंत्रियो की बैठक होगी जिसमे श्री सिंह हिस्सा लेंगे
एकदिवसीय दक्षेस गृह मंत्री सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद रवाना होने से पहले गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें आतंकवाद तथा संगठित अपराध के खिलाफ क्षेत्र में अर्थपूर्ण सहयोग के महत्व को रेखांकित करने की आशा है.
हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सईद सइद सलाउद्दीन ने श्री सिंह की प्र्स्तावित पाकिस्तान यात्रा का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा था कि घाटी में तनाव को देखते हुए नयी दिल्ली से पाक राजदूत को तत्काल वापस बुला लिया जाए और भारत के साथ व्यापारिक व राजनयिक रिश्तों को निलंबित कर दिया जाएलेकिन भारत ने दो टूक शब्दो मे कहा कि श्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान दौरा बदस्तूर रहेगा
सलाउद्दीन ने पाकिस्तान की सरकार से मांग की थी कि उन्हें राजनाथ को आमंत्रित नहीं करना चाहिए. पाकिस्तान की सरकार को या तो कश्मीरियों का मुद्दा उठाना चाहिए या भारत से दोस्ती का.
दो दिनों पहले की मुंबई हमले का मास्टर माइंड आतंकी प्रमुख हाफिज सईद ने भी राजनाथ सिंह के इस्लामाबाद दौरे का विरोध किया था. हाफिज सईद ने जारी बयान में कहा कि मैं पाकिस्तान सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या वह मासूम कश्मीरियों की मौतों के जिम्मेदार राजनाथ का स्वागत कर कश्मीरियों के जख्मों पर नमक छिड़केगी? यह विडंबना होगी कि एक ओर पूरा पाकिस्तान कश्मीर में भारत के अत्याचारों का विरोध कर रहा है. दूसरी ओर पाकिस्तानी शासक भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह को मालाएं पहनायेंगे. यदि राजनाथ पाकिस्तान आयेंगे, तो पूरे देश में प्रदर्शन होगा.वी एन आई