नई दिल्ली, 22 जुलाई, (वीएनआई) दिल्ली के जनपथ रोड स्थित किदवई भवन में चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर विभाग की 9 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। इस हादसे में अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी है। इससे पहले भी दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित एसबाईआई बैंक की मुख्य शाखा में बुधवार को आग लग गई थी।
No comments found. Be a first comment here!