नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी से प्रदेशों के लोगों को घरों में रहने की नसीहत दी है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चीन के वुहान शहर का उदाहरण देते हुए लोगों को समझाया है कि वहां चीजें तेजी से सामान्य हुई हैं और प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं, जो कि एक अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही महाराष्ट्र में भी चीजें सामान्य होंगी, तब तक के लिए वायरस से सुरक्षा के लिए अपने घरों में रहें। उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर लिखा, मैं समझता हूं कि लोग घर पर रहते हुए विभिन्न प्रकार के मुद्दों का सामना कर रहे हैं। यही नहीं, लोग घरों में बैठे-बैठे तंग हो रहे हैं। मुझे इस पर खेद है, लेकिन कोविद19 को हराने के लिए घर पर रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!