अयोध्या, 25 नवंबर, (वीएनआई) शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा हर कोई राम मंदिर निर्माण का इंतजार कर रहा है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन संतों ने शनिवार को मुझे अपना आशीर्वाद दिया है उनसे मैंने साफ कहा है कि अयोध्या आने के पीछे मेरा कोई छिपा हुआ मकसद नहीं है। बिना संतों के सहयोग और आशीर्वाद के वह काम नहीं हो सकता है, जिसकी हम शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भारत और दुनियाभर के हिंदुओं की भावना को आगे बढ़ाने के लिए आया हूं, हर कोई राम मंदिर निर्माण का इंतजार कर रहा है। ठाकरे ने आगे कहा कि मैंने सुना था कि सीएम योगी ने कहा है कि मंदिर था, है और रहेगा। ये तो हमारी धारणा है, हमारी भावना है, दुख इस बात का है कि वो दिख नहीं रहा है, वह मंदिर दिखेगा कब, जल्द से जल्द उसका निर्माण होना चाहिए। अगर मामला अदालत के पास ही जाना है तो चुनाव के प्रचार के दरमियान उसे इस्तेमाल ना करें और बता दो कि भाइयों और बहनों हमे माफ करो, ये भी हमारा एक चुनावी जुमला है। हिंदुओ और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ा ना करें, यही कहने मैं यहां आया हूं।
No comments found. Be a first comment here!