मुंबई, 30 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र विधानसभा में आज हुए बहुमत परीक्षण में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपना बहुमत साबित कर दिया है।
288 सदस्यों वाली विधानसभा में महाराष्ट्र की नई उद्धव ठाकरे सरकार को फ्लोर टेस्ट में 169 विधायकों ने समर्थन दिया, जबकि 4 विधायकों ने किसी के भी पक्ष में वोट नहीं दिया। वहीं बीजेपी के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया था, इसलिए वोटिंग के दौरान सरकार के खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़ा। इससे पहले कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण ने उद्धव ठाकरे की सरकार का विश्वास प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का एनसीपी के नवाब मलिक और शिवसेना के सुनील प्रभु ने अनुमोदन किया था। विश्वास मत प्रस्ताव के तहत पहले सभी सदस्यों से राय जानी गई और उनकी गिनती भी हुई।
गौरतलब है विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सत्र को नियम के तहत न बुलाने पर भाजपा विधायकों के साथ वॉकआउट कर दिया। वहीं उन्होंने कहा कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति गलत तरीके से की गई है। इसके अलावा मंत्रियों ने जो शपथ ली है, वह गलत है। किसी ने सोनिया गांधी, किसी ने बालासाहेब ठाकरे का नाम लेकर शपथ ली, जो गलत था।
No comments found. Be a first comment here!