मुंबई, 09 अगस्त, (वीएनआई) देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कहर के बीच में महाराष्ट्र में बारिश की वजह से पिछले कुछ दिनों से 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।मुंबई में एक बार फिर से आसमानी आफत कहर बरपा सकती है इसलिए लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है, महाराष्ट्र में बाढ़ से सबसे ज्यादा कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर, सतारा और पुणे प्रभावित हैं। वहीं बारिश और बाढ़ में फंसे दो लाख से ज्यादा लोगों को अब तक रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया जा चुका है। बाढ़ से प्रभावित कोल्हापुर में 22 रेस्क्यू टीमें तैनात हैं जिसमें एनडीआरएफ की 5 और भारतीय नौसेना की 14 टीमें शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!