नई दिल्ली, 24 जुलाई, (वीएनआई) लोकसभा में आज विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन (यूएपीए) बिल पास हो गया। वोटिंग के बाद इस बिल के पक्ष में 287 वोट जबकि विपक्ष में सिर्फ 8 वोट पड़े।
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में कई सारे लोग सामाजिक कार्य सम्मानपूर्वक कर रहे हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के इच्छुक नहीं है। लेकिन अर्बन माओइज्म के लिए जो काम करते हैं उनके लिए हमारे दिल में बिल्कुल भी दया नहीं है। आप पूछते हैं आतंकवाद के खिलाफ कठोर कानून क्यों बना रहे हैं? मैं कहता हूं आतंकवाद के खिलाफ कठोर से कठोर कानून होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद बंदूक से पैदा नहीं होता। आतंकवाद उन्माद फैलाने वाले प्रचार से पैदा होता है। गौरतलब है इस बिल पर लोकसभा का एआईएमआईएम के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत कई विपक्षी सांसदों ने वोटिंग की मांग की।
No comments found. Be a first comment here!