लखनऊ, 26 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां के बीच आज बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के महागठबंधन में दो और राजनीतिक दल शामिल हो गए।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अब निषाद पार्टी और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) भी महागठबंधन के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन में इन दो दलों के साथ जुड़ने से गोरखपुर लोकसभा सीट पर आने वाले चुनाव में असर दिखेगा। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के ऊपर समाजवादी पार्टी का ये गठबंधन भारी पड़ेगा। गौरतलब है कि यूपी में सपा-बसपा और आरएलडी के बीच हुए सीटों के समझौते के तहत बहुजन समाज पार्टी को 38, समाजवादी पार्टी को 37 और राष्ट्रीय लोकदल को 3 सीटें दी गई हैं। माना जा रहा है कि समाजवादी अपने कोटे से दो सीटें निषाद पार्टी को दे शक्ति हैं।
No comments found. Be a first comment here!