नई दिल्ली, 25 फरवरी, (वीएनआई) भारत दौरे पर आये अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच देश में सीएए और एनआरसी को लेकर मचे बवाल पर कोई बात नहीं हुई।
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से पूछा गया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के बीच सीएए, एनआरसी और धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा उठाया गया? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि सीएए, एनआरसी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बात नहीं हुई। हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया दोनों ओर से इस बात की प्रशंसा की गई कि बहुलतावाद और विविधता दोनों देशों का एक सामान्य बंधन कारक है।
गौरतलब है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा आज दूसरे दिन अंतिम चरण में है। वहीं दिल्ली उनके भारत दौरे का तीसरा और आखिरी पड़ाव है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया आज शाम करीब आठ बजे राष्ट्रपति भवन पर आयोजित डिनर में शामिल होंगे।
No comments found. Be a first comment here!