नई दिल्ली, 27 दिसंबर, (वीएनआई) महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने देश की राजनीति में फिर से इस्तेमाल हो रहे 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' शब्दों को लेकर ट्वीट के जरिये केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
तुषार गांधी ने ट्वीट में लिखा, 'टुकड़े-टुकड़े गैंग इस समय केंद्र की सत्ता में है। उन्होंने यह ट्वीट भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान के बाद किया है। गौरतलब है गृहमंत्री अमित शाह ने बीते गुरुवार को दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में डीडीए ईस्ट दिल्ली हब के उद्घाटन समारोह में कहा था कि दिल्ली की जनता को चाहिए कि वो टुकड़े-टुकड़े गैंग को सबक सिखाए। इसके साथ ही शाह ने अपने भाषण में दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था।
गौरतलब है देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में तुषार गांधी भी उन लोगों में शामिल हैं इसका विरोध कर रहे हैं। इससे पहले वीर सावरकर को लेकर बयानबाजी के बीच तुषार गांधी ने कहा था कि वह माफीनामा लेखक थे, आजादी के सिपाही नहीं।
No comments found. Be a first comment here!