चेन्नई, 22 अगस्त (वीएनआई)| तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम को आज अतिरिक्त विभागों के प्रभार सौंपे गए। राज्यपाल सी. विद्यासागर राव के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि पन्नीरसेल्वम को योजना, विधानसभा, चुनाव और पासपोर्ट के अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं। ये पहले विधायक डी. जयकुमार के पास थे।
जयकुमार को एक बार फिर मत्स्य, निजी व कार्मिक व प्रशासनिक सुधार मंत्री बनाया गया है। पन्नीरसेल्वम ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एएआईडीएमके) के गुटों के विलय के बाद सोमवार को तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें शुरुआत में वित्त, आवास, ग्रामीण आवास, आवास विकास, स्लम क्लीयरेंस बोर्ड, टाउन प्लानिंग, शहरी विकास, चेन्नई महानगर विकास प्राधिकरण विभाग दिए गए थे।
No comments found. Be a first comment here!