नई दिल्ली, 23 अगस्त, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लंबे समय से फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग पर लगी पाबंदी को अब केंद्र सरकार ने हटाते हुए इसकी अनुमति दे दी है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए कहा खुशी हो रही है कि हम फिल्म और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग को फिर से शूरू करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को रीलीज कर रहे हैं। नियमों का पालन करते हुए एक बार फिर से फिल्म और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग को शुरू किया जा सकता है। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा, मास्क पहनना होगा। जिन लोगों को कैमरा रिकॉर्ड कर रहा है, सिर्फ उन्ही लोगों को इन नियमों से छूट होगी।
गौरतलब है कि कोरोना की वजह से काफी लंबे समय से फिल्मों और टीवी सीरियल की शुटिंग को रोक दिया गया है, जिसके चलते कई बड़े प्रोजेक्ट रुके हुए हैं।