नई दिल्ली, 01 जुलाई, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के बीच जारी तल्खी के बीच आज राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को बढ़ाने के प्रस्ताव का टीएमसी ने समर्थन किया है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने समर्थन किया है।
गौरतलब है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू एवं कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने का एक प्रस्ताव तथा ‘जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण अधिनियम, 2004’ संशोधन विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया। इससे पहले शुक्रवार को दोनों प्रस्ताव लोकसभा में पारित हो चुके हैं। वहीं टीएमसी और सपा के समर्थन के बाद राजयसभा में बिलों को पास कराने में सरकार की रुकावटें लगभग खत्म हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!