कोलकाता, 09 जून, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच भाजपा की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के लिए 'डिजिटल रैली' की। जिसपर राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा है कि जब बंगाल कोरोना से लड़ रहा है तब अमित शाह वोट के भूखे हैं।
तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी ने कहा, अमित शाह की प्राथमिकताएं तब स्पष्ट हैं, जब राज्य महामारी और प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। बंगाल, इस आदमी का चेहरा याद रखे जो सिर्फ तुम्हारे वोटों का भूखा है और कुछ नहीं। तृणमूल कांग्रेस ने आगे कहा कि, अमित शाह, जिन्होंने खुद भारत की समावेशिता को खतरे में डाल दिया है, वह बंगाल की संस्कृति को 'बहाल' करने की बात करते हैं। क्या उन्हें याद नहीं है, यह ममता बनर्जी ही थीं जिन्होंने विद्या सागर की मूर्ति को पुनर्स्थापित किया था, जो उनकी आंखों के सामने उनके लोगों द्वारा बर्बरतापूर्वक तोड़ दी गई थी।
गौरतलब है अमित शाह ने अपनी डिजिटल रैली के दौरान राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जबरदस्त हमला बोलते कहा कि, उनकी पार्टी बंगाल की संस्कृति को पुनर्जीवित करेगी।
No comments found. Be a first comment here!