बर्लिन,21 जून (अनुपमाजैन/वीएनआई)अर्जेन्टीना के एक व्यक्ति ने हिटलर् की जेकेट सहित उस के निजी इस्तेमाल से जुड़ी कुछ वस्तुये एक विवादास्पद नीलामी मे 4,65,000 डॉलर मे खरीदी है. खबरो के अनुसार इन वस्तुओ मे हिटलर की एक जेकेट और वस्तुओ के अलावा उसके एक साथी हरमन गॉरिंग की निजी इस्तेमाल की लगभग 50 वस्तुये खरीदी . जर्मनी मे हिटलर दौर से जुड़ी वस्तुओ के प्रदर्शन् या उन्हके वितरण पर रोक है अलबत्ता उन्हे खरीदा जा सकता है.
इस नीलामी मे प्रेस् के लिये आने की मनाही थी अलबत्ता जर्मनी के एक अखबार 'बिल्द' ने अपनी एक संवाददाता को वहा चोरी छिपे भेजा.इस अखबार के अनुसार इस खरीददार ने अपने को अर्जेन्टीना का निवासी बताया और कहा कि वह इन वसुओ को एक म्युजियम् मे रखेगा,हिटलर की जेकेट 2,13,000 डॉलर मे बिकी ये वस्तुये युद्ध अपराधो के लिये गठित न्युरेमबर्ग मुकदमे के चिकित्सक जॉन के लतीमर के संग्रह की थी, जिसने एक नीलामी के जरिये इन्हे बेचा. हिटलर के साथी रहे हरमन को जब युद्ध अपराधो के लिये फॉसी दी जानी थी तो उसने सायनाईड खा कर आत्म हत्या कर ली थी. वह हिटलर की केबीनेट मे था और नाजी पार्टी के संस्थापको मे से था. वी एन आई