नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल के बशीरघाट से टीएमसी के टिकट चुनाव जीतीं बांग्ला अभिनेत्री नुसरत जहां ने आज सांसद के तौर पर शपथ ली। उनके साथ टीएमसी की दूसरी सांसद मिमि चक्रवर्ती ने भी शपथ ली।
गौरतलब है लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों ने पिछले हफ्ते शपथ ली थी। वहीं नुसरत अपनी शादी के चलते शपथ लेने संसद नहीं आ सकी थीं। मिमि भी उनके शादी के कार्यक्रम में शरीक थीं। ऐसे में दोनों सांसदों को आज शपथ दिलाई गई। नुसरत जहां ने बीते हफ्ते बुधवार को बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी कर की थी। नुसरत ने अपनी शादी की फोटो ट्विटर पर भी शेयर कर सबको इसके बारे में जानकारी दी। निखिल जैन के साथ फोटो पोस्ट करते हुए नुसरत जहां ने लिखा निखिल के साथ खुशियों के सफर पर। वहीं नुसरत जहां और निखिल जैन का रिसेप्शन 4 जुलाई को कोलकाता में होगा।
No comments found. Be a first comment here!