नई दिल्ली, 02 जुलाई, (वीएनआई) लोकसभा के नए अध्यक्ष ओम बिरला राज्य विधानसभाओं में बैठकों की कम होती संख्या से चिंतित हैं। इस बीच टीएमसी के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर ममता बनर्जी की तरफ से प्रसिद्ध बंगाली मिठाई संदेश का एक डिब्बा भेंट किया।
टीएमसी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की और उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक पत्र सौंपा। वहीं इस पत्र के जरिए ममता बनर्जी ने ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है।
गौरतलब लोकसभा अध्यक्ष सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र के बाद सभी राज्य विधानसभा अध्यक्षों की एक बैठक बुलाने जा रहे हैं जिनसे वे आग्रह करेंगे कि राज्य विधानसभाओं की बैठकों की संख्या को बढ़ाई जाए। वहीं लोकसभा स्पीकर ने पद संभालने के साथ ही सदन में कामकाज के तरीकों में बड़े बदलाव की शुरुआत कर दी है। ओम बिरला संसद में कार्यवाही के दौरान नए सांसदों को बोलने का खूब मौका दे रहे हैं। अब तक करीब सौ नए सांसदों को शून्यकाल के दौरान बोलने का मौका दिया गया है। इस बात से नए सांसद भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!