नई दिल्ली, 08 सितम्बर, (वीएनआई) देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों में आज एक बार फिर इजाफा हुआ है। जिससे तेल के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।
दिल्ली में अब पेट्रोल 80.38 रूपये प्रति लीटर और डीजल 72.51 रूपये प्रति लीटर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 83.27 रुपये और डीजल 75.36 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि चेन्नै में पेट्रोल 83.54 रुपये और डीजल 76.64 रुपये प्रति लीटर हैं।
दिल्ली से के आसपास इलाको की बात की जाये तो गुरुग्राम में पेट्रोल 80.99 रुपये जबकि डीजल 73.51 रुपये प्रति लीटर, फरीदाबाद में पेट्रोल 81.24 रुपये और डीजल 73.75 रुपये, गाजियाबाद में पेट्रोल 80.30 रुपये और डीजल 72.59 रुपये जबकि नोएडा में पेट्रोल 80.42 रुपये और डीजल 72.73 पैसे प्रति लीटर बिक रहे हैं।
वहीं जानकारों के अनुसार आने वाले वक्त में भारतीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और आसमान छूने वाली हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे के पीछे रुपया एक बड़ा कारण है। रुपये में गिरावट के चलते ही तेल कंपनियां लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!