चेन्नई, 13 मई, (वीएनआई) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन से आज चेन्नई मुलाकात की है। इन दोनों नेताओं के मुलाकात के बाद फिर से फेडरल फ्रंट की चर्चा गरमा गई है।
गौरतलब है तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले भी फेडरल फ्रंट बनाने की कोशिश कर चुके हैं। वहीं डीएम पहले से ही यूपीए में शामिल है। इसके बाद भी केसीआर से स्टालिन का मुलाकात बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। एक जानकारी के अनुसार केसीआर आने वाले समय में कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से भी मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल केसीआर बीजेपी और कांग्रेस से अभी तक दूरी बनाए रखी है और कहा जाता है कि वो अलग से फेडरल फ्रंट की सरकार केंद्र में चाहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!