नई दिल्ली, 21 फरवरी, (वीएनआई) बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों जारी तैयारियों के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने वैशाली में महाशिवरात्रि समारोह का आयोजन किया।
तेजप्रताप यादव ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना कंस से की और लोगों से कहलवाया कि 2020 में उनका वध होगा। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बांसुरी भी बजाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब दौड़ रहा है। गौरतलब है कि त्यौहारों पर अलग-अलग वेशभूषा धारण करने की वजह से तेजप्रताप यादव सुर्खियों में रहते हैं। इस बार महाशिवरात्री समारोह में उन्होंने बांसुरी बजाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया और तालियां भी बंटोरी।
No comments found. Be a first comment here!