पटना, 24 फरवरी, (वीएनआई) आरजेडी की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की पटना से हुई औपचारिक शुरुआत के दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं इस दौरान उनके बड़े भाई तेजप्रताप ने कहा भाई तेजस्वी मुख्यमंत्री बन जाएंगे तब मुरली बजाऊंगा।
तेज प्रताप ने 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा कि, हर कोई मुझसे पूछता है कि मैं बांसुरी कब बजाऊंगा, मैं बताना चाहता हूं कि जब तेजस्वी बिहार के सीएम बनेंगे तब मैं बांसुरी बजाऊंगा।' तेज प्रताप ने कहा कि उनके दुश्मन उनके परिवार को बांटना चाहते हैं लेकिन वे इस परिवार को बांट नहीं सकते हैं। तेज प्रताप ने कहा कि उनके दुश्मन उन्हें बदनाम करने की कोशिश करते हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने वादा किया किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले सरकारी नौकरियों में मूल निवासियों की अनिवार्यता का कानून बनाएंगे।
गौरतलब है कि इस वर्ष के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में राजद ने 80 सीटें जीती थीं और नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी थी। लेकिन बाद में नीतीश कुमार और लालू यादव की पार्टी के रास्ते अलग हो गए थे।
No comments found. Be a first comment here!