दुबई, 16 सितम्बर, (वीएनआई) एशिया कप के लिए भारतीय टीम में वापसी करने वाले बल्लेबाज़ अंबाती रायुडू ने कहा विराट कोहली के बगैर भी हम कम नहीं है, एमएस धोनी जो टीम के साथ है। भारत को टूर्नमेंट का अपना पहला मैच 18 सितंबर को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेलना है, वहीं एक दिन बाद भारतीय टीम का पाकिस्तान से अहम् मुक़ाबला होगा।
गौरतलब है नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम एशिया कप की तैयारी कर रही है। चयनकर्ताओं ने ज्यादा मैचों के दबाब के कारण कोहली को आराम दिया है। वहीं चोट के कारण लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे बल्लेबाज अंबाती रायुडू की नजरें प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए सदाबहार महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हैं। रायुडू ने कहा, ‘बेशक कोहली की कमी खलेगी और उनका नहीं होना टीम के लिए नुकसान है। हालांकि इसके बावजूद हमारी टीम में इतने स्तरीय खिलाड़ी हैं कि हम जीत दर्ज कर सकें। धोनी भारतीय कप्तान रहे हैं और हमेशा टीम के प्रत्येक सदस्य की मदद करते रहे हैं।’
रायडू ने आगे कहा, ‘इस सत्र में मैं किस तरह उबरा उसमें धोनी ने मेरी काफी मदद की। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने अब तक इस बारे में नहीं सोचा है और ना ही इसे प्रतिस्पर्धा के तौर पर देख रहा हूं। यह खुद को दिखाने का मौका है और इन चीजों के बारे में सोचकर मैं अपने खेल पर अधिक दबाव नहीं बनाना चाहता।’रायुडू ने कहा कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई असल में विश्व कप के बारे में सोच रहा है। हम एशिया कप के लिए आए हैं ।’ रायुडू ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह नुकसान की स्थिति है। यह निश्चित तौर पर मुश्किल होगा और मुझे यकीन है कि हम पहले मैच से उबरकर दूसरे मैच में तरोताजा रहने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ संभव प्रयास करेंगे।’
No comments found. Be a first comment here!